Home / विदेश

इजराइल ने लेबनान में  हिज्बुल्लाह के  ठिकानों पर की बमबारी

लेबनान के कई शहरों में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इसराइली सेना ने हमले किए

इजराइल ने लेबनान में  हिज्बुल्लाह के  ठिकानों पर की बमबारी

हिज्बुल्लाह के शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह के भाषण के दौरान लेबनान के कई शहरों में इस गुट के ठिकानों पर इसराइली सेना ने हमले किए हैं.

 

BBC News हिन्दी - इसराइल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के कई ठिकानों पर की  बमबारी पूरी ख़बर- https://bbc.in/47vLxmI | Facebook

इस बीच नसरल्लाह ने पिछले दो दिनों के अंदर लेबनान में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों को एलान-ए-जंग बताया है. उन्होंने कहा कि इजराइल ने मासूम लोगों के बारे में भी नहीं सोचा.

Israel Air Strikes On Lebanon war in middle east hezbollah chief nasrullah  threatens israel calls serial blasts | महायुद्ध के मुहाने मिडिल ईस्ट! पेजर  और रेडियो ब्लास्ट से शुरू हुई ये जंग

उत्तरी इजराइल में भी एयर रेड साइरन सुनाई दे रहे हैं. इजराइली सेना का कहना है कि वो उत्तरी इजराइल में लोगों को फिर से बसाने के इरादे से इस इलाके को सुरक्षित बना रहा है.

इजराइल का कहना है कि लेबनान में उसके ताजा  हमले दशकों से हिज्बुल्लाह के किए का नतीजा है.'

इजराइली डिफेन्स  फोर्सेस  ने एक बयान में कहा है कि वो हिज्बुल्लाह की आतंकी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को कमजोर  करने की कोशिश कर रहे हैं.

 

You can share this post!

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: लेबर यूनियन का ना ट्रंप और ना कमला को समर्थन 

इजराइल का दावा;हवाई हमले में  हिज्बुल्लाह के 100 रॉकेट लॉन्चर नष्ट

Leave Comments