हिज्बुल्लाह के शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह के भाषण के दौरान लेबनान के कई शहरों में इस गुट के ठिकानों पर इसराइली सेना ने हमले किए हैं.
इस बीच नसरल्लाह ने पिछले दो दिनों के अंदर लेबनान में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों को एलान-ए-जंग बताया है. उन्होंने कहा कि इजराइल ने मासूम लोगों के बारे में भी नहीं सोचा.
उत्तरी इजराइल में भी एयर रेड साइरन सुनाई दे रहे हैं. इजराइली सेना का कहना है कि वो उत्तरी इजराइल में लोगों को फिर से बसाने के इरादे से इस इलाके को सुरक्षित बना रहा है.
इजराइल का कहना है कि लेबनान में उसके ताजा हमले दशकों से हिज्बुल्लाह के किए का नतीजा है.'
इजराइली डिफेन्स फोर्सेस ने एक बयान में कहा है कि वो हिज्बुल्लाह की आतंकी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
Leave Comments