यूक्रेन को हथियार देने की रिपोर्ट बेबुनियाद;विदेश मंत्रालय
अमेरिकी समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट पर मीडिया की तरफ से पूछे गए सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जवाब दिया है.
- Published On :
21-Sep-2024
(Updated On : 21-Sep-2024 11:00 am )
यूक्रेन को हथियार देने की रिपोर्ट बेबुनियाद;विदेश मंत्रालय
अमेरिकी समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट पर मीडिया की तरफ से पूछे गए सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जवाब दिया है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत के हथियार निर्माताओं की तरफ से बेचे गए आर्टिलरी शेल्स यूरोपीय ग्राहकों ने यूक्रेन भेजे हैं. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि रूस के विरोध के बावजूद भारत ने इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है.

रणधीर जायसवाल ने कहा है, हमने रॉयटर्स की रिपोर्ट को देखा है. यह रिपोर्ट काल्पनिक और गुमराह करने वाली है. रिपोर्ट में भारत की ओर से नियमों के उल्लंघन करने की बात है जो गलत है.उन्होंने कहा , सैन्य और दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के निर्यात पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुपालन में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है.
रणधीर जायसवाल ने कहा भारत अपना सैन्य निर्यात, हथियारों के प्रसार के लिए तय अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को ध्यान में रखकर करता है.
Next article
मालदीव की अपील पर आगे आया भारत
Leave Comments