पीएम मोदी अमेरिका रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी छठी क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लेंगे.
- Published On :
21-Sep-2024
(Updated On : 21-Sep-2024 10:37 am )
पीएम मोदी अमेरिका रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी छठी क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लेंगे.
इसके अलावा वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की समिट ऑफ द फ्यूचर की बैठक में शामिल होंगे.पीएम मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले कहा, मैं क्वाड समिट में राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री अल्बनीज और प्रधानमंत्री किशिदा से मिलने के लिए उत्सुक हूं.

उन्होंने कहा, यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है.
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय वार्ता को लेकर पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति बाइडन के साथ मेरी बैठक अपने लोगों के फायदे और वैश्विक भलाई के लिए भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को बेहतर बनाने पर बल देगी
इस दौरान पीएम मोदी भारतीय प्रवासियों और अमेरिकी बिजनेस लीडर्स से भी मुलाकात करेंगे.
Previous article
सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी के प्रचार का वीडियो दिखा दिया
Next article
यूक्रेन को हथियार देने की रिपोर्ट बेबुनियाद;विदेश मंत्रालय
Leave Comments