Home / दिल्ली

संसद का शीतकालीन सत्र आज से, स्पीकर ने पढ़ाया मर्यादा  का पाठ 

संसद का शीतकालीन सत्र ,स्पीकर ओम बिरला ने भी  सभी को मर्यादा का पाठ पढ़ाया

संसद का शीतकालीन सत्र आज से, स्पीकर ने पढ़ाया मर्यादा  का पाठ 

 

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि अडानी,मणिपुर  सहित अन्य मुद्दों पर सत्र बेहद हंगामेदार होने वाला  है शायद यही वजह है कि  प्रधानमंत्री मोदी ने जहां  सार्थक चर्चा की अपील की है वही अब स्पीकर ओम बिरला ने भी  सभी को मर्यादा का पाठ पढ़ाया है  लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, परंपराओं को बदला नहीं जा सकता. आज भी संविधान हो या संसद, उच्च कोटि की मर्यादा हमारे व्यवहार में होनी चाहिए.

Winter Session: शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, हंगामे के आसार; पेश होंगे ये  बिल - parliament Winter Session 2nd day News and Update modi govt loksabha  rajya sabha congress opposition ntc -

संसद के शीतकालीन सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा होने की संभावना है.

You can share this post!

संसद में सार्थक चर्चा हो  ;पीएम मोदी

दिल्ली ; सांसों  पर संकट बरकरार, हुआ मामूली सुधार ,चिंता कायम  

Leave Comments