Home / दिल्ली

दिल्ली ; सांसों  पर संकट बरकरार, हुआ मामूली सुधार ,चिंता कायम  

पिछले कई दिनों से सांसों  के संकट से जूझ रही दिल्ली को रहत मिलती नजर नहीं आती सारे सरकारी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं

दिल्ली ; सांसों  पर संकट बरकरार, हुआ मामूली सुधार ,चिंता कायम  

पिछले कई दिनों से सांसों  के संकट से जूझ रही दिल्ली को रहत मिलती नजर नहीं आती सारे सरकारी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं हालांकि इतना जरूर है कि कुछ स्थान पर बेहद मामूली सुधर हुआ है मगर वो भी खराब  स्थिति  में ही शामिल है दिल्ली में सोमवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतर जगहों पर बहुत खराब बना रहा .

दिल्ली में टूटी सड़कों से बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, धूल पर कैसे लगेगी लगाम?  MCD के सर्वे ने डराया - Delhi pollution rate increasing the latest survey  of MCD has revealed

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सोमवार की सुबह आनंद विहार,पंजाबी बाग मुंडका सहित अधिकतर स्थानों पर एक्यूआई बहुत खराब बना रहा .सीपीसीबी के अनुसार रविवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 बहुत खराब रहा, जो कि पिछले दिनों से थोड़ा बेहतर है, लेकिन अभी भी चिंता कायम है.

You can share this post!

संसद का शीतकालीन सत्र आज से, स्पीकर ने पढ़ाया मर्यादा  का पाठ 

वक्फ विधेयक; जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की, समिति के अध्यक्ष की फिर शिकायत 

Leave Comments