पश्चिमी एशिया में बढ़े संघर्ष की स्थिति से हम बेहद चिंतित;जायसवाल
ईरान के इसजराइल पर मिसाइलें दागने के बाद पश्चिमी एशिया में बढ़े ताजा तनाव को लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.
- Published On :
04-Oct-2024
(Updated On : 04-Oct-2024 10:55 am )
पश्चिमी एशिया में बढ़े संघर्ष की स्थिति से हम बेहद चिंतित;जायसवाल
ईरान के इसजराइल पर मिसाइलें दागने के बाद पश्चिमी एशिया में बढ़े ताजा तनाव को लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा है, पश्चिमी एशिया में बढ़े संघर्ष की स्थिति से हम बेहद चिंतित हैं. हम सभी पक्षों से एक बार फिर संयम बरतने के लिए कहते हैं और आम लोगों की सुरक्षा की मांग करते हैं.
ये जरूरी है कि संघर्ष का दायरा बढ़कर पूरे क्षेत्र में न फैले और हमारा ये मानना है कि सभी मसले बातचीत और कूटनीति से हल किये जा सकते हैं.
Previous article
हरियाणा में मतदान से पहले कांग्रेस पर भाजपा का जोरदार हमला, 5 हजार करोड़ के ड्रग्स मामले में लगाए गंभीर आरोप
Next article
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी नीरज चोपड़ा की मां को चिट्ठी
Leave Comments