प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी नीरज चोपड़ा की मां को चिट्ठी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखा है.
- Published On :
04-Oct-2024
(Updated On : 04-Oct-2024 10:58 am )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी नीरज चोपड़ा की मां को चिट्ठी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखा है.
प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है, जमैका के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला. उनसे चार्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई जब उन्होंने आपके हाथ से बना स्वादिष्ट चूरमा खिलाया.,चूरमा खाने को बाद मैं आपको पत्र लिखने से खुद को रोक ना सका. इसे खाकर मैं भावुक हो गया.

प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी.मैं नवरात्रि के नौ दिनों में उपवास करता हूं. एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है.

पीएम ने लिखा जिस तरह आपका बनाया भोजन भाई नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है. वैसे ही ये चूरमा, अगले नौ दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा.
Previous article
पश्चिमी एशिया में बढ़े संघर्ष की स्थिति से हम बेहद चिंतित;जायसवाल
Next article
बिहार; पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्या मामले में पूर्व विधायक को सजा,पूर्व सांसद बरी
Leave Comments