बीजेपी की सरकारों को आईना दिखाया; बुलडोजर एक्शन पर बोलीं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा बीजेपी सरकारों की अन्यायपूर्ण और अमानवीय बुलडोजर नीति को आईना दिखाने वाला माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है.
- Published On :
18-Sep-2024
(Updated On : 18-Sep-2024 10:29 am )
बीजेपी की सरकारों को आईना दिखाया; बुलडोजर एक्शन पर बोलीं प्रियंका गांधी
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर की कार्रवाई पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी. अदालत ने कहा कि रोक सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों, रेलवे लाइनों और जलाशयों पर हुए अतिक्रमण पर लागू नहीं होगी.कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कोर्ट के आदेश को स्वागत योग्य बताया है.

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, बीजेपी सरकारों की अन्यायपूर्ण और अमानवीय बुलडोज़र नीति को आईना दिखाने वाला माननीय सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला स्वागत योग्य है.
उन्होंने कहा, ऐसी बर्बर कार्यवाही के जरिए देश के कानून पर बुलडोजर चलाकर इंसानियत और इंसाफ़ को रौंदने वाली नीति एवं नीयत पूरे देश के सामने बेपर्दा हो चुकी है.
वे समझते हैं कि त्वरित न्याय की आड़ में ज़ुल्म और नाइंसाफी के बुलडोजर से संविधान को कुचलकर भीड़ और भय का राज स्थापित किया जा सकता है.
लेकिन यह देश संविधान से चलता है और संविधान से ही चलेगा. अदालत ने साफ कर दिया है कि बुलडोजर अन्याय स्वीकार्य नहीं है
Next article
आतिशी ने ली दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, सबसे कम उम्र की तीसरी महिला सीएम बनीं
Leave Comments