नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों गुजरात के गिर वन्यजीव अभयारण्य का दौर किया था। इसके फोटो भी वायरल हुआ थे। अब शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने इस पर तंज कसा है। राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के रिटायरमेंट का समय आ गया है, इसलिये जंगल में जाकर मजे ले रहे हैं।
भाजपा ने राउत के इस बयान की निंदा करते हुए इसे पीएम मोदी का अपमान करार दिया है। भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष इस तरह के बयान दे रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है और विपक्षी नेता उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
अबू आजमी से दिलवाया गया बयान
औरंगजेब को लेकर दिए गए अपने बयान से महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी विवादों में घिर गए। संजय राउत ने उनके बयान पर कहा कि अबू आजमी के बयान दिलवाया गया ताकि धनंजय मुंडे पर चर्चा न हो। संजय राउत के ध्यान हटाने के आरोपों पर मंत्री गुलाब राव पाटिल ने कहा कि उन्होंने तो हिंदुत्व को हटा दिया। पाटिल ने शिवसेना को कांग्रेस की बी टीम करार दिया है।
माफी मांग चुके हैं अबू आजमी
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मंगलवार को औरंगजेब वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं। माफी मांगे जाने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि अबू आजमी ने औरंगजेब को अच्छा प्रशासक बताया और उसकी तारीफ की है। यह बयान महाराष्ट्र की जनता को स्वीकार्य नहीं है।
Leave Comments