रामदास अठावले का आकाश आनंद को न्योता: "आरपीआई में मिलेगा सम्मान"
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बसपा से निष्कासित आकाश आनंद को अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) में शामिल होने का ऑफर दिया है
- Published On :
05-Mar-2025
(Updated On : 05-Mar-2025 11:08 am )
रामदास अठावले का आकाश आनंद को न्योता: "आरपीआई में मिलेगा सम्मान"
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बसपा से निष्कासित आकाश आनंद को अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) में शामिल होने का ऑफर दिया है। अठावले ने कहा कि आकाश मायावती के सिद्धांतों का पालन कर रहे थे, लेकिन अब जब उन्हें बसपा से निकाल दिया गया है, तो आरपीआई में उन्हें उचित सम्मान मिलेगा।

अठावले ने आगे कहा कि आकाश बहुजन समाज के मिशन को आगे बढ़ा रहे थे, इसलिए उन्हें आरपीआई से जुड़कर इसे और मजबूत करना चाहिए।
अखिलेश और राहुल पर भी साधा निशाना
रामदास अठावले ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी टिप्पणी की, कहा कि उनका चरित्र बदल गया है। उन्होंने महाकुंभ को लेकर लगातार बयानबाजी की, जबकि खुद भी कुंभ में स्नान करने गए थे। अठावले ने कहा कि यह उनका दोहरा रवैया दिखाता है और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
इसके अलावा, अठावले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महाकुंभ स्नान के लिए नहीं गए, लेकिन हिंदू वोट जरूर चाहते हैं। अगर वह जाते, तो योगी सरकार उन्हें पूरी सुविधाएं देती, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जो उनकी बड़ी गलती थी।
Previous article
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के मन में परिसीमन का डर, दे रहे अजीबोगरीब बयान, अब कहा-जल्दी-जल्दी बच्चे पैदा करो
Next article
पीएम मोदी के जानवरों के संग फोटो देख बोले संजय राउत-रिटायरमेंट का समय आ गया है, इसलिए जंगल में जाकर ले रहे हैं मजे
Leave Comments