Home / दिल्ली

दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों पर सियासी घमासान

वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों को लेकर सख्त बयान दिया। उन्होंने कहा दिल्ली में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी यहां के लोगों का अधिकार छीन रहे हैं।

दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों पर सियासी घमासान

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर सवालों का जवाब देते हुए कहा,
हमारा चेहरा 70 के 70 उम्मीदवार हैं, और वो कमल का फूल है। वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों को लेकर सख्त बयान दिया। उन्होंने कहा दिल्ली में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी यहां के लोगों का अधिकार छीन रहे हैं। इन्हें दिल्ली से निकालने की जरूरत है।
उन्होंने आम आदमी पार्टी  पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार दिल्ली में अवैध प्रवासियों को वोट बैंक के लिए बसा रही है।

आतिशी का पलटवार

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा केंद्र सरकार ने दिल्ली के बक्करवाला इलाके में ईडब्ल्यूएस फ्लैट में रोहिंग्या और अवैध प्रवासियों को बसाया है।
आतिशी ने इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें उन्होंने प्रवासियों को बसाने के मामले की जांच की मांग की है।

हरदीप सिंह पुरी का बयान

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए एक्स पर लिखा अवैध रोहिंग्या बस्तियों में मुफ्त बिजली-पानी और 10,000 रुपये की मदद देने वाले केजरीवाल दिल्लीवासियों को गुमराह कर रहे हैं। रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों को लेकर दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाकर इस मुद्दे को विधानसभा चुनावों में भुनाने की कोशिश कर रही हैं।

You can share this post!

दिल्ली विधानसभा के लिए आप की चौथी लिस्ट जारी, कालकाजी से आतिशी और केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव

नेहरू के ऐतिहासिक पत्रों पर विवाद: कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग

Leave Comments