Home / दिल्ली

दिल्ली विधानसभा के लिए आप की चौथी लिस्ट जारी, कालकाजी से आतिशी और केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव

दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर आप ने घोषित कर दिए उम्मीदवार

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है, इसमें 38 प्रत्याशियों के नाम है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, जबकि सीएम आतिशी कालकाजी से मैदान संभालेंगी। मंत्री सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव लड़ेंगे।

इस लिस्ट के हिसाब से मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से, सत्येंद्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर से, रमेश पहलवान कस्तूरबा नागा से चुनाव लड़ेंगे। नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, सदर बाजार से सोम दत्त, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, तिलक नगर से जरनैल सिंह चुनाव लड़ेंगे। अरविंद केजरीवाल ने लिस्ट जारी करते हुए एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।

सिसोदिया का टिकट बदल दिया था

इससे पहले आप ने 9 दिसंबर को 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए थे। 3 प्रत्याशियों की सीट बदली गई थी। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। पहले वे पटपड़गंज से चुनाव लड़ते थे। आप ने टीचर अवध ओझा को पटपड़गंज से उतारा है। ओझा ने 2 दिसंबर को ही पार्टी जॉइन की थी। आप ने तिमारपुर से मौजूदा विधायक दिलीप पांडेय का टिकट काट दिया है। उनकी जगह भाजपा से आप में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले आप की पहली लिस्ट 21 नवंबर को आई थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे। इसमें भाजपा-कांग्रेस से आए 6 लोगों को टिकट दिया गया है। इनमें भाजपा के 3 और कांग्रेस के 3 नेताओं को टिकट दिया गया था।

You can share this post!

दिल्ली-एनसीआर: वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र की नई योजना

दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों पर सियासी घमासान

Leave Comments