Home / भारत

जीएसटी से देश के गरीबों और आम आदमी को हुआ फायदा? पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

सात साल पहले लागू हुई थी यह कर प्रणाली

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताए जीएसटी के फायदे

जीएसटी से देश के गरीबों और आम आदमी को हुआ फायदा? पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली।  देश भर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू हुए 7 साल होने वाले हैं। 1 जुलाई 2017 को मोदी 1.0 सरकार द्वारा इसे लागू किया गया था। इस जीएसटी के अंदर 17 स्थानीय कर और शुल्क शामिल किए गए थे यानी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) ने इन सभी करों और शुल्कों को एक ही टैक्स के तहत ला दिया। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सात सालों में आम लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले गुड्स एंड सर्विसेज पर टैक्स में आई कमी के बारे में बताया है। पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम आदमी को जीएसटी से हुए लाभ के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है।

140 करोड़ भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने का साधन: पीएम

पीएम मोदी ने लिखा कि जीएसटी के जरिए सुधार हमारे लिए 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने का एक साधन है। जीएसटी लागू होने के बाद घरेलू उपयोग का सामान काफी सस्ता हो गया है। इससे गरीबों और आम आदमी को काफी बचत हुई है, हम लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए आगे भी इन सुधारों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अधिकांश घरेलू सामान जीएसटी के दायरे में आने के बाद हुए सस्तेवित्त मंत्री

इसको लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार आटा, कॉस्मेटिक, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर आदि सहित अधिकांश घरेलू सामान जीएसटी के दायरे में आने के बाद सस्ते हो गए हैं।"

You can share this post!

वाईएसआर कांग्रेस का दफ़्तर ढहाया गया, जगनमोहन ने चंद्रबाबू को बताया तानाशाह

लेफ्ट सरकार क्यों बदल रही केरल का नाम? नए नाम से केरल का क्या है रिश्ता

Leave Comments