Home / महाराष्ट्र

उद्धव ठाकरे की तबीयत बिगड़ी, हार्ट में निकला ब्लॉकेज तो हुई एंजियोप्लास्टी, बेटे ने बताया-अब पूरी तरह से ठीक हैं

दशहरे के दिन भी शिवाजी पार्क में संबोधन के बाद महसूस हुई थी घबराहट

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एंजियोग्राफी में ब्लॉकेज पता चला तो तुरंत एंजियोप्लास्टी की गई। अब उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है।

बताया जाता है कि शनिवार को दशहरे के दिन उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में सभा को संबोधित किया था। कुछ देर बाद उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी। सोमवार सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत और घबराहट भी होने लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एंजियोग्राफी करने के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने एक्स पर लिखा है कि अब वे अब पूरी तरह ठीक हैं।

You can share this post!

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : क्या मुंबई फिर है अंडरवर्ल्ड के हवाले…सरकार की नाक काट ले गया बिश्नोई !

महाविकास अघाड़ी ने शिंदे सरकार को बताया गद्दार;गद्दारांचा पंचनामा किया जारी 

Leave Comments