Home / महाराष्ट्र

कांग्रेस-एनसीपी  की ओर  से घोषित सीएम प्रत्याशी का समर्थन करेगी शिवसेना; उद्धव 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र को बचाने के लिए शिवसेना ( यूबीटी) कांग्रेस और एनसीपी ( एसपी) की ओर से सीएम के लिए घोषित चेहरे का समर्थन करेगी

कांग्रेस-एनसीपी  की ओर  से घोषित सीएम प्रत्याशी का समर्थन करेगी शिवसेना; उद्धव 

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र को बचाने के लिए शिवसेना ( यूबीटी) कांग्रेस और एनसीपी ( एसपी) की तरफ से सीएम के रूप में घोषित किए जाने वाले किसी भी चेहरे का समर्थन करेगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा कि सरकार विज्ञापनों की मदद से महाराष्ट्र में फर्जी और गलत खबरें प्रसारित करा रही है।

'कांग्रेस और शरद गुट के किसी भी सीएम फेस का समर्थन करूंगा', बोले उद्धव  ठाकरे - Uddhav Thackeray says To save Maharashtra I will support any CM  face from Congress and Sharad faction ntc - AajTak

मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम उद्धव ने कहा कि अगले महीने संभावित विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र सरकार विज्ञापनों के माध्यम से राज्य में फर्जी कहानियां गढ़ रही है। उन्होंने सरकार पर विश्वासघात करने के लिए मजबूर करने का आरोप भी लगाया। गौरतलब है  कि इसी साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। । ऐसे में राज्य में  सियासी सरगर्मियां काफी तेज हैं।

 

You can share this post!

सौतेले भाइयों  से सावधान रहें; फडणवीस 

महाराष्ट्र ; मोदी ने  दी  7600 करोड़ रुपए  से अधिक की सौगात

Leave Comments