कांग्रेस-एनसीपी की ओर से घोषित सीएम प्रत्याशी का समर्थन करेगी शिवसेना; उद्धव
उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र को बचाने के लिए शिवसेना ( यूबीटी) कांग्रेस और एनसीपी ( एसपी) की ओर से सीएम के लिए घोषित चेहरे का समर्थन करेगी
- Published On :
09-Oct-2024
(Updated On : 09-Oct-2024 10:42 am )
कांग्रेस-एनसीपी की ओर से घोषित सीएम प्रत्याशी का समर्थन करेगी शिवसेना; उद्धव
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र को बचाने के लिए शिवसेना ( यूबीटी) कांग्रेस और एनसीपी ( एसपी) की तरफ से सीएम के रूप में घोषित किए जाने वाले किसी भी चेहरे का समर्थन करेगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा कि सरकार विज्ञापनों की मदद से महाराष्ट्र में फर्जी और गलत खबरें प्रसारित करा रही है।

मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम उद्धव ने कहा कि अगले महीने संभावित विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र सरकार विज्ञापनों के माध्यम से राज्य में फर्जी कहानियां गढ़ रही है। उन्होंने सरकार पर विश्वासघात करने के लिए मजबूर करने का आरोप भी लगाया। गौरतलब है कि इसी साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। । ऐसे में राज्य में सियासी सरगर्मियां काफी तेज हैं।
Next article
महाराष्ट्र ; मोदी ने दी 7600 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात
Leave Comments