महाराष्ट्र ; मोदी ने दी 7600 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र को 7600 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी।
- Published On :
10-Oct-2024
(Updated On : 10-Oct-2024 10:23 am )
महाराष्ट्र ; मोदी ने दी 7600 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र को 7600 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में करीब 7000 करोड़ की अनुमानित परियोजना लागत वाले डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन की आधारशिला रखी। इससे विनिर्माण, विमानन, पर्यटन, लॉजिस्टिक्स और स्वास्थ्य सेवा सहित कई क्षेत्रों में विकास के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा। इससे नागपुर शहर और विदर्भ क्षेत्र को फायदा होगा।दरअसल, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और भाजपा महाराष्ट्र चुनाव में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
Previous article
कांग्रेस-एनसीपी की ओर से घोषित सीएम प्रत्याशी का समर्थन करेगी शिवसेना; उद्धव
Next article
रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग
Leave Comments