Home / गुजरात

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हो रहे तीसरे चरण के मतदान के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हो रहे तीसरे चरण के मतदान के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला है. अहमदाबाद गांधीनगर सीट के अंतर्गत आता है. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गृहमंत्री अमित शाह हैं और कांग्रेस की ओर से सोनल पटेल चुनावी मैदान में हैं.

पीएम मोदी ने डाला वोट,64 देशों में चुनाव, सबको भारत से सीखना चाहिए...  अहमदाबाद में वोट डालकर बोले PM मोदी - lok sabha election 2024 pm narendra  modi cast his vote at

मतदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस साल लोकतंत्र का उत्सव पूरी दुनिया में है. लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में दान का एक महत्व है. उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें. चार मतदान के दौर आगे भी हैं इसी जगह जहां से मैं हमेशा मतदान करता हूं. बीजेपी से अमित भाई यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. मैं बीती रात आंध्र से आया हूं अभी महाराष्ट्र जाना है, मध्य प्रदेश जाना है. मैं देश के मतदाताओं का आभार प्रकट करना चाहता हूं जो मतदान करते हैं

You can share this post!

औरतें राजीव जी को डांट देती थीं, पर पीएम मोदी को कोई कुछ नहीं कह सकता;प्रियंका 

गुजरात: दाहोद सीट के एक पोलिंग बूथ पर फिर होगी वोटिंग

Leave Comments