गुजरात: दाहोद सीट के एक पोलिंग बूथ पर फिर होगी वोटिंग
गुजरात के लोकसभा क्षेत्र दाहोद के एक पोलिंग बूथ पर फिर से वोट डाले जाएंगे.
दाहोद की संतरामपुर के परथमपुर स्थित बूथ संख्या 220 पर 11 मई को सुबह ७ से शाम ६ बजे तक वोट डाले जाएंगे
- Published On :
10-May-2024
(Updated On : 10-May-2024 01:27 pm )
गुजरात: दाहोद सीट के एक पोलिंग बूथ पर फिर होगी वोटिंग
गुजरात के लोकसभा क्षेत्र दाहोद के एक पोलिंग बूथ पर फिर से वोट डाले जाएंगे.दाहोद की संतरामपुर के परथमपुर स्थित बूथ संख्या 220 पर 11 मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे.चुनाव आयोग ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये फ़ैसला उस बूथ पर वोटिंग के दौरान हुई अनियमितताओं को देखते हुए लिया गया है.
हालांकि चुनाव आयोग के फ़ैसले से पहले संतरामपुर विधानसभा सीट के परथमपुर स्थित बूथ संख्या 220 पर हुई वोटिंग को लेकर विवाद जैसी स्थिति पैदा हो गई थी.मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वोटिंग के दौरान एक स्थानीय बीजेपी नेता का बेटा परथमपुर पोलिंग बूथ के अंदर घुस गया था. आरोप है कि बीजेपी नेता के बेटे विजय भाभोर ने ईवीएम को कैप्चर कर सोशल मीडिया पर लाइव भी किया.
Next article
अहमदाबाद हवाई अड्डे पर चार ISIS आतंकवादी गिरफ्तार,
Leave Comments