Home / गुजरात

गुजरात: दाहोद सीट के एक पोलिंग बूथ पर फिर होगी वोटिंग

गुजरात के लोकसभा क्षेत्र दाहोद के एक पोलिंग बूथ पर फिर से वोट डाले जाएंगे. दाहोद की संतरामपुर के परथमपुर स्थित बूथ संख्या 220 पर 11 मई को सुबह ७ से शाम ६ बजे तक वोट डाले जाएंगे

गुजरात: दाहोद सीट के एक पोलिंग बूथ पर फिर होगी वोटिंग

 

गुजरात के लोकसभा क्षेत्र दाहोद के एक पोलिंग बूथ पर फिर से वोट डाले जाएंगे.दाहोद की संतरामपुर के परथमपुर स्थित बूथ संख्या 220 पर 11 मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे.चुनाव आयोग ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये फ़ैसला उस बूथ पर वोटिंग के दौरान हुई अनियमितताओं को देखते हुए लिया गया है.

गुजरात की दाहोद सीट के इस पोलिंग बूथ पर फिर होगा मतदान, वोटिंग के दौरान बूथ  कैप्चरिंग के आरोप - EC announces repolling in Parthampur polling station of  Gujarat's Dahod LS seat

हालांकि चुनाव आयोग के फ़ैसले से पहले संतरामपुर विधानसभा सीट के परथमपुर स्थित बूथ संख्या 220 पर हुई वोटिंग को लेकर विवाद जैसी स्थिति पैदा हो गई थी.मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वोटिंग के दौरान एक स्थानीय बीजेपी नेता का बेटा परथमपुर पोलिंग बूथ के अंदर घुस गया था. आरोप है कि बीजेपी नेता के बेटे विजय भाभोर ने ईवीएम को कैप्चर कर सोशल मीडिया पर लाइव भी किया.

You can share this post!

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, 

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर चार ISIS आतंकवादी गिरफ्तार, 

Leave Comments