Home / महाराष्ट्र

पीएम मोदी की माफी राजनीतिक ;अपमान की भरपाई नहीं; राउत 

शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले में प्रधानमंत्री की माफी पर शिव सेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने उनपर चौतरफा हमला किया

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

पीएम मोदी की माफी राजनीतिक ;अपमान की भरपाई नहीं; राउत 

शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले में प्रधानमंत्री की माफी पर   शिव सेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने उनपर चौतरफा  हमला किया उन्होंने पीएम मोदी की माफी  को ना सिर्फ राजनीतिक बताया बल्कि उन्हें माफी  पाने योग्य भी नहीं माना  उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ऐसा सोचते हैं कि हम माफी  मांग कर छूट जाएंगे. लेकिन इससे छत्रपति शिवाजी का जो अपमान हुआ है क्या उसकी भरपाई हो जाएगी.

संजय राउत ने कहा, अगर प्रधानमंत्री जी को सच्चे दिल से माफी  मांगनी होती तो पुलवामा में हमारे जो जवान शहीद हुए थे, एक साथ 40 जवान मारे गए थे उस समय  देश से माफी  मांगनी चाहिए थी. वे जवान आपकी लापरवाही से मारे गए थे.

राउत ने कहा  कि कश्मीर में आज भी हमले हो रहे हैं. कश्मीरी पंडित आज भी अपने घरों को नहीं लौट पाए हैं. प्रधानमंत्री को इस पर भी माफी  मांगनी चाहिए.

उनके मुताबिक, प्रधानमंत्री ने देश से इतना झूठ बोला है उस पर उनको रोज माफी मांगनी पड़ जाएगी. लेकिन वे माफी  नहीं पाएंगे. छत्रपति शिवाजी महाराज के मामले में महाराष्ट्र किसी को माफ नहीं करता है.


 

You can share this post!

शिवाजी  प्रतिमा गिरने के मामले में हुई  गिरफ्तारी

देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी और कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- वे करते हैं शिवाजी का अपमान

Leave Comments