Home / महाराष्ट्र

शिवाजी  प्रतिमा गिरने के मामले में हुई  गिरफ्तारी

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को गिरफ्तार किया गया है , उन्हें कोल्हापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

शिवाजी  प्रतिमा गिरने के मामले में हुई  गिरफ्तारी 

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में   स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को गिरफ्तार किया गया है , उन्हें कोल्हापुर पुलिस ने गिरफ्तार  किया  है.कोल्हापुर के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से आई खबर के अनुसार  शिवाजी महाराज की मूर्ति के स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

महाराष्ट्र: शिवाजी की मूर्ति ढहने के मामले में एक्शन, ठेकेदार चेतन पाटिल  गिरफ्तार - Hindi News | Shivaji maharaj statue case sindhudurg maharashtra  police arrested acused contractor ...

.सिंधुदुर्ग पुलिस की एफआईआर में वो नामजद हैं. उन्हें सिंधुदुर्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिर गई थीयह प्रतिमा चार दिसंबर 2023 को नौसेना दिवस के अवसर पर स्थापित की गई थी. इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रतिमा नौसेना ने बनवाई थी और हवा की वजह से गिरी है.

Comparing Prime Minister To Aurangzeb Insult To Nation Says Maharashtra  Chief Minister Eknath Shinde - Amar Ujala Hindi News Live -  Maharashtra:पीएम मोदी की तुलना औरंगजेब से करने पर भड़के सीएम शिंदे,

उन्होंने यह भी कहा है कि वहां जल्द से जल्द एक नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो संयुक्त कमेटियां गठित की गई हैं.

इसे लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन सरकार और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के बीच खींचतान बढ़ गई है.. चुनावी साल में इस पर राजनीति भी तेज  है.

 

You can share this post!

महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप; मोदी

पीएम मोदी की माफी राजनीतिक ;अपमान की भरपाई नहीं; राउत 

Leave Comments