Article By :
Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को गिरफ्तार किया गया है , उन्हें कोल्हापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.कोल्हापुर के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से आई खबर के अनुसार शिवाजी महाराज की मूर्ति के स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
.सिंधुदुर्ग पुलिस की एफआईआर में वो नामजद हैं. उन्हें सिंधुदुर्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिर गई थीयह प्रतिमा चार दिसंबर 2023 को नौसेना दिवस के अवसर पर स्थापित की गई थी. इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रतिमा नौसेना ने बनवाई थी और हवा की वजह से गिरी है.
उन्होंने यह भी कहा है कि वहां जल्द से जल्द एक नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो संयुक्त कमेटियां गठित की गई हैं.
इसे लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन सरकार और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के बीच खींचतान बढ़ गई है.. चुनावी साल में इस पर राजनीति भी तेज है.
Leave Comments