Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र;मुख्यमंत्री के  चेहरे के बिना उतरेगी महाविकास अघाड़ी;राउत

संजय राउत ने कहा महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना उतरेगी महाविकास अघाड़ी

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

महाराष्ट्र;मुख्यमंत्री के  चेहरे के बिना उतरेगी महाविकास अघाड़ी;राउत

 

 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से सीएम उम्मीदवार का नाम तय करने को लेकर शिव सेना (यूबीटी) के नेता  संजय राउत ने  कहा महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना उतरेगी  महाविकास अघाड़ी  राज्य में एमवीए बहुमत हासिल करेगी और जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद पर फैसला किया जाएगा.

Maharashtra: अब संजय राउत पर विशेषाधिकार हनन का मामला केंद्र के पाले में,  राज्यसभा करेगी विचार - Hindi News | Sanjay Raut breach of privilege notice  sent to rajya sabha and vice

एनसीपी (एससीपी) नेता शरद पवार ने भी कहा महाविकास अघाड़ी की ओर से मुख्यमंत्री पद के नाम का एलान किए जाने की कोई जरूरत नहीं है. गठबंधन सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा.

पिछले महीने 16 अगस्त को मुंबई में महाविकास अघाड़ी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने सीएम पद के चेहरे की घोषणा करने पर बल  दिया था.

गौरतलब है महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है और संभावना है कि इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा के चुनाव कराए जा सकते हैं.

You can share this post!

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने का  मामला ; में मूर्तिकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार 

राहुल गांधी ने उठाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माफी पर सवाल

Leave Comments