Home / महाराष्ट्र

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने का  मामला ; में मूर्तिकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार 

महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में गरमाई राजनीती के बीच पुलिस ने आखिरकार मूर्तिकार जयदीप आप्टे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने का  मामला ; में मूर्तिकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार 

महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में गरमाई राजनीती के बीच  पुलिस ने आखिरकार मूर्तिकार जयदीप आप्टे को पुलिस ने गिरफ्तार  कर लिया है.सूत्रों  के मुताबिक  सिंधुदुर्ग पुलिस ने कहा है कि मूर्तिकार जयदीप आप्टे को गिरफ्तार  कर लिया गया है. 

शिवाजी की मूर्ति गिरने का मामलाः पुलिस ने मूर्तिकार जयदीप आप्टे को किया  गिरफ्तार - sculptor jaideep apte arrested in shivaji s statue vandalism  case-mobile

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में 35 फ़ुट ऊंची शिवजी की  प्रतिमा पिछले महीने गिर गई थी. प्रतिमा गिरने से महाराष्ट्र की राजनीति  गरमाई  हुई है . इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और  प्रधानमंत्री मोदी तक माफी  मांग चुके हैं.

You can share this post!

देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी और कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- वे करते हैं शिवाजी का अपमान

महाराष्ट्र;मुख्यमंत्री के  चेहरे के बिना उतरेगी महाविकास अघाड़ी;राउत

Leave Comments