Home / मध्य प्रदेश

इंदौर के कनाड़िया ब्रिज के पास दर्दनाक हादसा, इंजीनियर की कार बिजली के पोल से टकराई, मौत

रेस्टोरेंट में पार्टी कर महिला मित्र को उसके घर छोड़कर आ रहे थे

इंदौर।  इंदौर के कनाड़िया ब्रिज के पास गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में आईटी कंपनी के एक इंजीनियर की मौत हो गई। वह अपनी कार से घर लौट रहे थे, तभी वाहन असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराया और बिजली के पोल से जा भिड़ा। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कनाड़िया पुलिस के अनुसार, दुर्घटना रात करीब 2 बजे भंडारी रिसोर्ट के पास हुई। मृतक की पहचान प्रणय (28) पुत्र संजय तलरेजा, निवासी स्टीव विला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह रात में अपनी महिला मित्र के साथ एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने गए थे। वहां से वह महिला मित्र को बायपास स्थित उनके घर छोड़कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन एमवाय अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि प्रणय एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे। उनके पिता व्यवसायी हैं और परिवार में एक बहन भी है।

दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां उनके शव को देखकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों के अनुसार, प्रणय एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में कार्यरत थे। उनके पिता एक व्यवसायी हैं और परिवार में एक बहन भी है। वह माता-पिता के इकलौते बेटे थे, जिससे यह हादसा पूरे परिवार के लिए एक गहरा आघात बन गया। पुलिस ने बताया कि अब तक परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं और मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि जहां पर हादसा हुआ वहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

You can share this post!

वेलेंटाइन डे पर कांग्रेस नेता यादव ने यशवंत क्लब अध्यक्ष और सचिव को भेजा ‘प्रेमपत्र’, कई सवालों के मांगे जवाब, ‘मिस द बस’ योजना का भी जिक्र

मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर सियासत शुरू, सीएम के फैसले के बाद जीतू पटवारी और कमलनाथ ने सरकार पर उठाए सवाल

Leave Comments