Home / मध्य प्रदेश

वेलेंटाइन डे पर कांग्रेस नेता यादव ने यशवंत क्लब अध्यक्ष और सचिव को भेजा ‘प्रेमपत्र’, कई सवालों के मांगे जवाब, ‘मिस द बस’ योजना का भी जिक्र

कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने यशवंत क्लब की गतिविधियों पर उठाए सवाल

इंदौर। यशवंत क्लब के मुद्दे उठाने वाले कांग्रेस पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने बेलेंटाइन डे पर क्लब के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष और सचिव को एक ‘प्रेमपत्र’ लिखा है। इसमें यादव ने आग्रह किया है कि संवैधानिक अधिकारों के अंतर्गत शासकीय भूमि पर बने यशवंत क्लब के संदर्भ में प्रश्नों के जवाब 24 घंटे में लिखित रूप से दें। यादव ने लिखा है कि जनहित एवं इंदौर हित में वेलेंटाइन डे पर नफरत और अपशब्दों का प्रयोग न करते हुए कुलीनों की संस्कृति के अनुरूप जवाब दें।

यादव ने अपने पत्र में कहा है कि यशवंत क्लब में आर्थिक लेनदेन के मामलों में पिछले 20 साल की ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करें। क्लब के बैंक खातों से लेनदेन का मिलान क्लब द्वारा प्रस्तुत ऑडिट रिपोर्ट से कराकर जनहित एवं यशवंत क्लब की प्रतिष्ठा में चार चाँद लगाने के लिए सार्वजनिक करें। यशवंत क्लब के समस्त निर्माण कार्यों एंव समस्त भुगतान के बिलों की राशि का ऑडिट एवं बैंक अकाउन्ट से किए गए भुगतान के मिलान की रिपोर्ट सार्वजनिक करें।

शैल कंपनियों को लेकर भी पूछे सवाल

यादव ने पत्र में पूछा है कि शैल कंपनियों (फर्जी कंपनियों) या बंद पड़ी कम्पनियों के माध्यम से कितने सदस्य बनाए गए हैं। इनकी संख्या तथा इनसे प्राप्त फंड की जानकारी सार्वजनिक करें। बंद पड़ी फर्जी शैल कंपनियों में डायरेक्टर बनाकर सदस्य बनाने की नीति क्यों बनाई गई इसे भी स्पष्ट करें।

किस नियम के तहत ली गई बार की अनुमति

राकेश सिंह यादव ने अपने पत्र में पूछा है कि यशवंत क्लब को खेल के लिए आवंटित शासकीय भूमि पर बार एंड रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति कौन से नियमों के अंतर्गत प्राप्त की गई है।असंवैधानिक अनुमति लेने वाले जिम्मेदारों के नाम सार्वजनिक करें। इसके साथ ही यह भी पूछा है कि ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक वर्ग के कितने सदस्य यशवंत क्लब में हैं कृपया नाम सहित जानकारी सार्वजनिक करें।

क्लब की क्रिकेट टीम कौन से ग्रेड में है

पत्र में पूछा गया है कि आईडीसीए में यशवंत क्लब की क्रिकेट टीम कौन सी ग्रेड में हैं। ए ग्रेड या बी ग्रेड या सी ग्रेड या फिर लापता है। पिछले 25 साल में यशवंत क्लब में कौन सी खेल गतिविधियां आईडीसीए से अधिकृत संचालित की गई हैं। इसकी संपूर्ण जानकारी दें। पिछले 25 वर्षों में क्रिकेट जगत में अगर यशवंत क्लब की क्रिकेट टीम का कोई खिलाड़ी जिला स्तर तक भी पहुंचा हो तो जानकारी सार्वजनिक करें।

मिस द बस योजना का भी किया जिक्र

यादव ने अपने पत्र में यशवंत क्लब की मिस द बस योजना का भी जिक्र किया है, जिसके तहत फर्जी तरीके से काफी संख्या में सदस्य बनाए गए हैं। पत्र में मिस द बस योजना के अंतर्गत बीस साल में सदस्यता की वैधानिक प्रक्रिया को सार्वजनिक करने की बात लिखी गई है। इसके साथ ही एनआरआई कोटे से बनाए गए सदस्यों का विदेश में सिटीजन सर्टिफिकेट प्राप्त होने की जानकारी दस्तावेज सहित मांगी गई है।

क्लब के स्वच्छता अभियान में मांगा सहयोग

राकेश सिंह यादव ने पत्र में लिखा है कि जनहित में शहर के प्रतिष्ठित, बुद्धिजीवी, कुलीन, सम्माननीययों से निवेदन हैं कि भारत के संविधान अनुसार मेरे सवालों का जवाब दें। सवालों के जवाब देना यशवंत क्रिकेट क्लब के अति सम्मानित परम आदरणीय पदाधिकारियों का नैतिक दायित्व है। पत्र में क्लब के गौरव को पुनः स्थापित करने एवं यशवंत क्रिकेट क्लब स्वच्छता अभियान में सक्रिय योगदान की अपेक्षा जताई गई है। पत्र के अंत में यह भी लिखा है कि माननीय के पास इन सवालों के जवाब अगर नहीं हैं तो व्यवस्थाओं एंव अनियमितताओं को ठीक करने के लिए शासन को तत्काल यशवंत क्लब पर रिसीवर नियुक्त करना चाहिए या नहीं जवाब दीजिए।

 

You can share this post!

भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए तैयार हो रहा इंदौर, उद्योगपतियों के प्राइवेट प्लेन भी यहीं उतरेंगे

इंदौर के कनाड़िया ब्रिज के पास दर्दनाक हादसा, इंजीनियर की कार बिजली के पोल से टकराई, मौत

Leave Comments