इंदौर। अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह इंदौर में आयोजित धर्म रक्षा समागम सिंह गर्जना में शामिल हुए। दशहरा मैदान पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के खंडवा और भोपाल लव जिहाद का गढ़ बन गए हैं। गूगल अब लव जिहाद की वजह बन गया है। माता पिता सोचते है कि ऑनलाइन टैक्सी, बाइक बुक कर हम अपनी बेटियों को सुरक्षित भेज रहे हैं, लेकिन अब ये आनलाइन सुविधाएं लव जिहाद की वजह बन गए हैं।
टी राजा ने कहा कि लव जिहाद करने वाले कानून से नहीं डरते। हमें ही अपनी बहन बेटियों को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद पर कई बार प्रतिबंध की मांग उठती है। ये संगठन धर्म की रक्षा करते है। राष्ट्र निर्माण की बात करते हैं, लेकिन इस बहुसंख्यक हिंदू वाले देश में इस तरह की मांग उठती है। उन्होंने कहा कि कि अब नौकरी जिहाद भी शुरू किया जा रहा है। गरीब युवतियों को टारगेट कर नौकरी जिहाद किया जा रहा है। रायपुर में ऐसा मामला सामने आया है।
मदरसों की जांच होनी चाहिए
टी राजा सिंह ने कहा कि देश के कई मदरसे आतंक की गतिविधियों में शामिल है। मध्य प्रदेश में भी मदरसों की जांच होना चाहिए। कई अवैध मदरसे प्रदेश में संचालित हो रहे है। उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू विरोधियों ने कुंभ मेले पर भी सवाल उठाए। कुछ लोगों को कचरा, ट्रैफिक जाम दिखा, लेकिन वहां किसी के धर्म के अपमान नहीं किया। वहां सिर्फ श्रद्धा का सैलाब था।
शाहरुख खान पर साधा निशाना
टी राजा ने शाहरुख खान की मूवी रईस का उल्लेख करते हुए कहा कि उससे प्रेरित होकर चरस, ब्राउन शुगर बेचने लगे है। फिल्म इंडस्ट्री में खान सरनेम वाले हीरो ने कभी भी अच्छा संदेश नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आजकल नेता भी वोटों के खातिर राम का नाम लेते हैं और सलाम वालेकुलम भी करते हैं। इस देश को डुप्लीकेट हिंदू नेता नहीं चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक एकलव्य गौड़ ने कहा कि इस धर्मसभा को लेकर सवाल उठे, कुछ लोगों ने आपत्ति भी की, लेकिन हिंदू समाज के खिलाफ चल रहे षड्यंत्रों के खिलाफ ऐसे प्रयास जरूरी है।
Leave Comments