Home / मध्य प्रदेश

छह हजार रुपए का कर्ज लेने पर पटवारी और कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-झूठे प्रचार के लिए फिजूलखर्ची

भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले सरकार ले रही कर्ज

भोपाल। 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे 6 हजार करोड़ रुपए के कर्ज को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि निवेश के झूठे प्रचार-प्रसार के लिए की जा रही यह मशक्कत प्रदेश को और ज्यादा कर्जदार बना देगी। दूसरी तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि लगातार कर्ज लेने के बावजूद मध्य प्रदेश सरकार इवेंटबाजी और फिजूलखर्ची में कोई कमी नहीं कर रही है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश दिन पर दिन कर्ज के दलदल में डूबता जा रहा है। अब तक 4.10 लाख करोड़ रुपए का कर्ज हो चुका है। अब खबर रही है कि प्रदेश सरकार 18 फरवरी को 6000 करोड़ रुपए का कर्ज और ले रही है।  कर्ज लेने की सरकार की ऐसी नीति से प्रदेश बड़े राजकोषीय संकट की ओर बढ़ रहा है। यह बहुत दुख की बात है कि, कई मामलों में सरकार ने सार्वजनिक संपत्ति बेचकर या लीज पर देकर धन अर्जित करने का प्रयास किया है। कमलनाथ ने लिखा कि अगर प्रदेश की आर्थिक गतिविधि सही दिशा में संचालित की जाए तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। इससे प्रदेश सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। अगर बेरोजगारों को रोजगार मिले और उद्योग एवं व्यापार को सकारात्मक माहौल में काम करने दिया जाए तो निश्चित तौर पर आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी, लेकिन प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था के कारण यह काम संभव नहीं हो पा रहा है।

पटवारी बोले-प्रदेश को और बना रहे कर्जदार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि जैसे कि उम्मीद थी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से ठीक पहले डॉ. मोहन यादव सरकार एक बार फिर छह हजार करोड़ रुपए का नया कर्ज लेने जा रही है। झूठे निवेश के झूठे प्रचार-प्रसार के लिए की जा रही यह मशक्कत फिर मध्यप्रदेश भाजपा के झूठ को केवल बेनकाब करेगी, बल्कि कर्जदार प्रदेश को और ज्यादा कर्जदार करेगी।

You can share this post!

आरटीओ के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के मामले में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा-वसूली का पूरा रैकेट संभालते थे गोविंद राजपूत

इंदौर में बोले तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह- गूगल एप से भी फैल रहा लव जिहाद, खंडवा और भोपाल सबसे बड़ा गढ़

Leave Comments