Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी-कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं, हम सबको एक रहना है

महाविकास अघाड़ी पर जमकर साधा निशाना, कहा-कांग्रेस खत्म करना चाहती है आरक्षण

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के संभाजी नगर में औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं। पीएम ने कहा कि संभाजी नगर बनाने पर सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी वालों को हुई थी। ये लोग इस फैसले को पलटने के लिए कोर्ट तक चले गए, जबकि यह मांग बालासाहेब ठाकरे ने उठाई थी।

पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुलेआम बयान देते हैं कि वे आरक्षण खत्म कर देंगे। अब अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी वाले, एससी, एसटी और ओबीसी समाज को छोटी-छोटी जातियों में बांटने का षड्यंत्र रच रहे हैं। इससे बचना है और हम सबको एक रहा है।

कांग्रेस के दबाव में नहीं बदला था नाम

पीएम ने कहा कि अघाड़ी सरकार 2.5 साल प्रदेश में सत्ता रही, लेकिन कांग्रेस के दबाव में औरंगाबाद को छत्रपति संभाजी नगर बनाने का फैसला नहीं हुआ। महायुति सरकार ने आते ही इस शहर का नाम छत्रपति संभाजी नगर किया।  हमने आपकी और बालासाहेब ठाकरे की इच्छा को पूरा किया। पीएम मोदी ने कहा कि  इस चुनाव में एक ओर संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्त हैं और दूसरी ओर औरंगजेब के गुणगान करने वाले लोग हैं।

You can share this post!

महाराष्ट्र में पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी पर भड़के खड़गे, कहा-भाजपा या संघ की स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं

एनसीपी नेता शरद पवार ने पीएम के भाषणों की आलोचना करते हुए कहा-समाज को बांट रहे हैं मोदी

Leave Comments