मुंबई। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र आते हैं और बोलते है कि बंटेंगे तो कटेंगे। झांसी में 10 बच्चो की मौत हो गई, लेकिन मुख्यमंत्री वहां नही गए। बच्चों की मां से मिलने नहीं गए और महाराष्ट्र में कह रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे।
ओवैसी ने आगे कहा कि मणिपुर में नरेंद्र मोदी की सरकार क्या कर रही है। आदिवासियों पर जुल्म हो रहे हैं। अमित शाह क्यों नहीं जा रहे हैं? पीएम मोदी नाइजीरिया जा रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जा रहे। 8 साल के बच्चे को गोली मार देते हैं। एक हैं तो सेफ हैं की बात करते हैं, लेकिन मणिपुर सेफ नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं जाते, लेकिन महाराष्ट्र आते हैं और बडी-बड़ी बातें करते हैं।ओवैसी ने कहा कि भाजपा का उम्मीदवार कहता है कि कब्रिस्तान को तोड़ देंगे। तुम कब्रिस्तान को नहीं छोड़ रहे हो तो जिंदा को क्या छोड़ोगे। ये मरने वाले को भी नहीं छोड़ेंगे। ये कहते हैं मस्जिद के पास डीजे लगाएंगे, क्या तुम डिस्को डांसर हो? औवेसी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी साइकिल के दोनों चक्के पंचर हैं।
Leave Comments