Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के अमरावती में चुनावी सभा में बवाल, पूर्व सांसद नवनीत राणा पर फेंकी कुर्सियां, बाल-बाल बचीं

पुलिस ने 45 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, 4 हिरासत में

मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनावी सभा में जमकर बवाल हुआ। यह सभा युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंडिले के समर्थन में आयोजित हो रही थी। यहां कुछ लोगों ने पूर्व सांसद नवनीत राणा पर कुर्सियों से हमला कर दिया। इस हमले में नवनीत राणा बाल-बाल बच गईं।

नवनीत राणा शनिवार को अमरावती में रैली करने पहुंची थीं। उनकी रैली में जमकर हंगामा हुआ। इस मामले पर नवनीत राणा ने कहा कि  मुझे देखकर उन लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। मेरे पुलिस सुरक्षा गार्डों को भी पीटा गया। उन्होंने मुझ पर कुर्सियां फेंकी। उन्होंने मेरी जाति को लेकर गाली दी। राणा ने आगे कहा कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अमरावती जिले का पूरा हिंदू समाज इस जगह पर इकट्ठा होगा।

45 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

राणा ने खल्लार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। हंगामे के बाद खल्लार गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

You can share this post!

अदाणी के घर पर हुई बैठक के बारे में शरद पवार ने किया खुलासा

योगी पर ओवैसी का निशाना, कहा-झांसी में बच्चे मर रहे और यूपी के सीएम महाराष्ट्र में कह रहे हैं-बंटेंगे तो कटेंगे

Leave Comments