Home / दिल्ली

माकन का दावा कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खाते फ्रीज किए, तन्खा बोले अनफ्रीज हुए खाते 

कांग्रेस नेता अजय माकन ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. अकाउंट बंद किए जाने को लोकतंत्र की तालाबंदी भी कहा है.

माकन का दावा कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खाते फ्रीज किए, तन्खा बोले अनफ्रीज हुए खाते 

कांग्रेस नेता अजय माकन ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. अकाउंट बंद किए जाने को लोकतंत्र की तालाबंदी भी कहा है.अजय माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है, लोकतंत्र पर हमला हुआ है. हमारी पार्टी का बैंक अकाउंट लोकसभा चुनावों के ठीक पहले फ्रीज कर दिया गया है.

कांग्रेस के सभी बैंक अकाउंट किए गए फ्रीज', अजय माकन बोले- यह तो सरासर  तानाशाही है

माकन ने कहा कि कांग्रेस के सभी अकाउंट्स पर तालाबंदी कर दी गई है. उन्होंने इसके बारे में कहा परसों हमें जानकारी मिली कि पार्टी जो चेक जारी कर रहे हैं बैंक उसका निपटारा नहीं कर रहे. इस बारे में आगे छानबीन करने पर पता चला कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे अकाउंट्स फ्रीज़ कर दिए गए हैं. उन्होंने इस घटनाक्रम की टाइमिंग को लेकर भी सवाल किया और कहा, चुनाव की घोषणा होने को एक या दो सप्ताह ही बचे रह गए हैं, उससे ठीक पहले ये कदम उठाया गया है.अजय माकन ने कहा है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस से 210 करोड़ रुपए की रिकवरी की भी मांग की है.

Congress MP Vivek Tankha stirs vaccine row - THE NEW INDIAN

वहीं इसके बाद  कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि  कांग्रेस के बैंक अकाउंट्स पर लगाई गई फ्रीज हटा ली गई है. इस मामले में IT ट्रिब्यूनल में 21 फरवरी को सुनवाई होगी. 

 

You can share this post!

किसानों का   आंदोलन तीसरे दिन भी जारी 

किसानों की मांगों के समर्थन में आज भारत बंद का ऐलान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Leave Comments