उधर पंजाब में किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है. किसानों के पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा में किसानों ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया. इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.
किसानों ने अपनी मांगों में कुछ नए मुद्दों को भी जोड़ा है. माना जा रहा है कि पुराने मुद्दों के साथ ही नए मुद्दे बैठक में अहम मुद्दा हो सकते हैं. जैसे पहले किसानों की तरफ से बिजली बिल माफी की बात कही गई थी लेकिन अब स्मार्ट मीटर का भी विरोध किया जा रहा है.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज केंद्रीय मंत्रियों से हमारी बैठक है. बैठक में अपनी मांगों को रखेंगे. बैठक के बाद आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा. हमारी मांगें नई नहीं हैं. ये हमारे लिए जिंदगी और मौत का सवाल है.
Leave Comments