Home / विदेश

वेस्ट बैंक; अल जजीरा के ऑफिस को 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश  

इजराइली सेना ने अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के रमल्ला में मौजूद समाचार चैनल अल जजीरा के कार्यालय पर छापा मारा . उसने अल जजीरा के ऑफिस को 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है

वेस्ट बैंक; अल जजीरा के ऑफिस को 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश  

इजराइली सेना ने अपने कब्जे  वाले वेस्ट बैंक के रमल्ला में मौजूद समाचार चैनल अल जजीरा  के कार्यालय पर छापा मारा . उसने अल जजीरा के ऑफिस  को  45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है.

रविवार की सुबह सशस्त्र और नकाबपोश इजराइली सैनिक एक लाइव प्रसारण के दौरान इमारत में घुस गए.

इजराइली सैनिकों ने अल जजीरा के वेस्ट बैंक ब्यूरो के प्रमुख वालिद अल-ओमारी को ऑफिस  बंद करने का अपना आदेश सौंपा, जिन्होंने इसे लाइव प्रसारण में पढ़ा और यह सब दर्शकों ने देखा.

ओमारी ने अल जजीरा द्वारा मुहैया कराई गई टिप्पणी में कहा है, इस तरह से पत्रकारों को निशाना बनाने का उद्देश्य हमेशा सच्चाई को मिटाना और लोगों को सच्चाई सुनने से रोकना होता है.

अप्रैल के महीने में इजराइल की संसद ने एक कानून पारित किया था, जिसके तहत सरकार को युद्ध के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माने जाने वाले विदेशी समाचार प्रसारकों को अस्थायी रूप से बंद करने की शक्ति दी गई थी.

इजराइल ने ऑपरेशन पर  कोई टिप्पणी नहीं की है.

 

You can share this post!

एआई का मतलब है अमेरिकन-इंडियन ;प्रधानमंत्री मोदी 

ईरान; कोयला खदान में विस्फोट, 50 से ज्यादा  लोगों की मौत

Leave Comments