Home / विदेश

ईरान; कोयला खदान में विस्फोट, 50 से ज्यादा  लोगों की मौत

पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में जोरदार विस्फोट हो गया विस्फोट में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई

ईरान; कोयला खदान में विस्फोट, 50 से ज्यादा  लोगों की मौत

पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में जोरदार विस्फोट  हो गया  विस्फोट  में 50 से अधिक  लोगों की मौत हो गई है सरकारी मीडिया ने इस घटना की पुष्टि की है.

ईरान में कोयला खदान में विस्फोट, 30 लोगों की मौत, 17 घायल | Iran Coal MINE  Explosion in tabas people injured died

खदान के दो ब्लॉकों में मीथेन गैस के रिसाव की वजह से यह विस्फोट हुआ है.

यह खदान ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 540 किलोमीटर दूर दक्षिण खुरासान प्रांत में है.

दक्षिण खुरासान के गवर्नर जवाद ने बताया है, विस्फोट के समय ब्लॉक में 69 कर्मचारी मौजूद थे.

 

You can share this post!

वेस्ट बैंक; अल जजीरा के ऑफिस को 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश  

अनुरा कुमारा दिसानायके चुने गए  श्रीलंका के नए राष्ट्रपति

Leave Comments