Home / विदेश

ट्रंप का  कमला हैरिस के साथ दोबारा बहस करने से  इनकार, 

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ दूसरी राष्ट्रपति बहस के लिए इनकार कर दिया है

ट्रंप का  कमला हैरिस के साथ दोबारा बहस करने से  इनकार, 

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में अब काम ही  समय बचा है। ऐसे में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन उम्मीदवार चुनावी तैयारी में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।  इसी  बीच  पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ दूसरी राष्ट्रपति बहस के लिए इनकार कर दिया है। न्यूज चैनल ने पांच नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले इस महीने के अंत में एक बहस रखने की पेशकश की थी। हालांकि, ट्रंंप ने कदम पीछे खींच लिए।  

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रूथ पर कहा, इस प्रक्रिया के लिए अब बहुत देर हो चुकी है।  मतदान पहले ही शुरू हो चुका है। कोई रीमैच नहीं होगा।गौरतलब है कि  इससे पहले, अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस बनाम डोनाल्ड ट्रंप की पहली सियासी बहस चर्चा का विषय बन गई थी। इस बहस को काफी जोरदार तो माना ही गया, साथ ही साथ दावा किया गया कि इसका सीधा असर आगामी चुनाव पर भी पड़ने वाला है। 

You can share this post!

बाइडन ने इजराइल  के ईरान पर संभावित हमले को लेकर दिया समर्थन

14 ऊंची चोटियां फतह कर दो महिलाओं ने रचा इतिहास

Leave Comments