तिरुपति मंदिर लड्डू घी मिलावट कांड: SIT ने चार मुख्य आरोपी किए गिरफ्तार
विशेष जांच टीम (SIT) ने तिरुपति मंदिर में प्रसाद के तौर पर मिलने वाले लड्डुओं में मिलावटी घी इस्तेमाल किए जाने के मामले में चार प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
- Published On :
10-Feb-2025
(Updated On : 10-Feb-2025 09:38 am )
तिरुपति मंदिर लड्डू घी मिलावट कांड: SIT ने चार मुख्य आरोपी किए गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने तिरुपति मंदिर में प्रसाद के तौर पर मिलने वाले लड्डुओं में मिलावटी घी इस्तेमाल किए जाने के मामले में चार प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
![Tirupati laddu controversy modi government issues show cause notice to one ghee suppliers company -तिरुपति लड्डू विवाद के मामले में केंद्र सरकार का एक्शन, घी सप्लाई करने वाली कंपनी को ...](https://www.jansatta.com/wp-content/uploads/2024/09/tirupati-laddu-.jpg)
गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका:
विपिन जैन (45) और पोमिल जैन (47): उत्तराखंड के रुड़की स्थित भोलेबाबा ऑर्गेनिक डेयरी के निदेशक।
अपूर्व विनयकांत चावड़ा (47): तिरुपति स्थित वैष्णवी डेयरी स्पेशलिटीज लिमिटेड के CEO।
राजू राजशेखरन (69): तमिलनाडु के डिंडीगुल स्थित AR डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर।
रिमांड रिपोर्ट के अनुसार, विपिन जैन और पोमिल जैन उस समय वैष्णवी डेयरी के निदेशक थे, जब घी में मिलावट की जा रही थी। SIT ने रविवार दोपहर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अलिपिरी (तिरुपति) स्थित SIT ऑफिस लाया।
जांच और कानूनी प्रक्रिया:
मेडिकल जांच: चारों अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा के बीच रुइया हॉस्पिटल ले जाया गया।
न्यायिक रिमांड: जांच अधिकारी एडिशनल एसपी वेंकट राव ने चारों को एडिशनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार के समक्ष पेश किया, जिन्होंने रिमांड रिपोर्ट देखने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
SIT इस मामले में आगे की जांच जारी रखे हुए है, जिससे मिलावटी घी सप्लाई से जुड़े अन्य आरोपियों और नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके।
Previous article
टाइफाइड से जंग: भारत ने तैयार किया दुनिया का पहला डुअल-स्ट्रेन वैक्सीन!
Next article
मणिपुर विधानसभा सत्र स्थगित
Leave Comments