मणिपुर विधानसभा सत्र स्थगित
मणिपुर विधानसभा का सातवां सत्र, जो 10 फरवरी से शुरू होने वाला था, अब तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।
- Published On :
10-Feb-2025
(Updated On : 10-Feb-2025 09:48 am )
मणिपुर विधानसभा सत्र स्थगित
मणिपुर विधानसभा का सातवां सत्र, जो 10 फरवरी से शुरू होने वाला था, अब तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की योजना बनाई थी।
राज्यपाल का आदेश
रविवार देर रात विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 174(1) के तहत, राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने विधानसभा सत्र को स्थगित करने का आदेश दिया।
बीरेन सिंह का इस्तीफा
इससे पहले, रविवार शाम को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंपा।
क्या है सियासी मायने?
अविश्वास प्रस्ताव टला: कांग्रेस को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका नहीं मिला।
राजनीतिक अस्थिरता: मणिपुर की राजनीति में बड़ा उलटफेर, बीजेपी की रणनीति पर सवाल।
आगे क्या होगा? अब सभी की नजरें राज्यपाल और बीजेपी के अगले कदम पर टिकी हैं।
मणिपुर की मौजूदा राजनीतिक हलचल से राज्य की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं।
Previous article
तिरुपति मंदिर लड्डू घी मिलावट कांड: SIT ने चार मुख्य आरोपी किए गिरफ्तार
Next article
मोदी सर की क्लास में परीक्षा पे चर्चा, बच्चों से खुलकर की चर्चा, एग्जाम का प्रेशर कम करने के बताए उपाय
Leave Comments