Home / विदेश

इजरायल में नेतन्याहू सरकार के ख़िलाफ़ हज़ारों लोग सड़क पर

इजराइल में एक बार फिर सरकार विरोधी हज़ारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर पड़े

इजरायल में नेतन्याहू सरकार के ख़िलाफ़ हज़ारों लोग सड़क पर

इजराइल में एक बार फिर सरकार विरोधी हज़ारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर पड़े हैं.7 अक्तूबर को हमास के हमले के बाद से इसराइल को सदमा लगा था और इसके बाद जनता के बीच एकता देखने को मिली थी.लेकिन छह महीने बाद इसराइल में एक बार फिर बिन्यामिन नेतन्याहू की सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. हजारों लोग इजराइल में सड़कों पर उतरे हैं.यरुशलम में हजारों प्रदर्शनकारियों ने उत्तर-दक्षिण में शहर के सबसे बड़े हाईवे को रोक दिया था.

इजराइल में नेतन्याहू सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, देखें तस्वीरें |  israel protest against pm benjamin netanyahu government see photos | TV9  Bharatvarsh

इस दौरान सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन से बदबूदार पानी छोड़ा. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि नेतन्याहू तुरंत इस्तीफा देकर हुए चुनाव कराएं. साथ ही कइयों की मांग थी कि गाजा  में बंधक 130 इजराइलियों की रिहाई के लिए जल्द से जल्द डील की जाए.

 

You can share this post!

तुर्की के मेयर चुनाव में विपक्ष ने दिया राष्ट्रपति अर्दोआन को  झटका

गाजा;इजरायली हवाई हमले में तीन विदेशी सहायता कर्मियों समेत चार की मौत

Leave Comments