Home / विदेश

तुर्की के मेयर चुनाव में विपक्ष ने दिया राष्ट्रपति अर्दोआन को  झटका

तुर्की के स्थानीय चुनावों में विपक्ष को जीत मिली है. इसे राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है.

तुर्की के मेयर चुनाव में विपक्ष ने दिया राष्ट्रपति अर्दोआन को  झटका


 

तुर्की के स्थानीय चुनावों में विपक्ष को जीत मिली है. इसे राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है.तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के एक साल से भी कम समय में उनकी पार्टी की इस हार से राजनीतिक विश्लेषक हैरान हैं.

तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन को बड़ा झटका, स्थानीय चुनाव में विपक्ष ने  बनाई बढ़त - India TV Hindi

राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद अर्दोआन शहरों के राजनीतिक नेतृत्व पर अपने वर्चस्व को लेकर निश्चिंत थे. लेकिन स्थानीय चुनावों में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की हार ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.इंस्ताबुल में अर्दोआन ने खुद प्रचार किया था लेकिन यहां सेक्युलर विपक्षी दल सीएचपी के एकरम इमामोगोलु चुनाव जीत गए.

 

You can share this post!

पोप की अपील- गाजा  में लागू हो युद्धविराम 

इजरायल में नेतन्याहू सरकार के ख़िलाफ़ हज़ारों लोग सड़क पर

Leave Comments