Home / विदेश

सीरिया संकट: विद्रोहियों का हमा और एलेप्पो पर कब्जा , दमिश्क पर बढ़ा दबाव

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोही गुटों का अभियान राजधानी दमिश्क के करीब पहुंचता दिख रहा है

सीरिया संकट: विद्रोहियों का हमा और एलेप्पो पर कब्जा , दमिश्क पर बढ़ा दबाव

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोही गुटों का अभियान राजधानी दमिश्क के करीब पहुंचता दिख रहा है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स (SOHR) के अनुसार, विद्रोहियों ने एलेप्पो और हमा पर कब्ज़ा कर लिया है और अब होम्स की ओर बढ़ रहे हैं। विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शम के नेता अबू मोहम्मद अल-जवलानी ने हमा पर नियंत्रण के बाद अपनी जीत का ऐलान किया।अगर विद्रोही होम्स पर कब्ज़ा कर लेते हैं, तो राजधानी दमिश्क का कई महत्वपूर्ण शहरों से संपर्क टूट जाएगा, जिससे सरकार के लिए चुनौती और बढ़ जाएगी।

सीरिया: अलेप्पो में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ रूस ने किए हवाई हमले, जानिए कौन  हैं विद्रोही, वहां क्या हैं हालात - BBC News हिंदी

राष्ट्रपति बशर अल-असद ने विद्रोहियों को आतंकवादी करार दिया है। उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान से बातचीत के दौरान मौजूदा हालात के लिए अमेरिका और पश्चिमी देशों को जिम्मेदार ठहराया। उनका आरोप है कि ये देश क्षेत्र के नक्शे को दोबारा से आकार देने की कोशिश कर रहे हैं।

Syria Civil War News,सीरिया में विद्रोहियों का दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर  कब्जा, क्या ईरान की वजह से असद के हाथ से निकला यह शहर? - syria regime may  lose large

विद्रोही गुटों की यह प्रगति असद सरकार के लिए एक बड़ा खतरा है, क्योंकि होम्स को राजधानी तक पहुंचने का मुख्य मार्ग माना जाता है।विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में विस्तार के कारण सीरियाई सरकार की सैन्य और प्रशासनिक पकड़ कमजोर होती दिख रही है।दमिश्क के चारों ओर दबाव बढ़ने से बशर अल-असद की सत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, ईरान और रूस का समर्थन असद के लिए अहम है।घरेलू मोर्चे पर, अमेरिका और पश्चिमी देशों पर असद द्वारा लगाए गए आरोप उनकी स्थिति को और जटिल बना रहे हैं।सीरिया में जारी यह संघर्ष अब एक निर्णायक मोड़ पर है। अगर विद्रोही होम्स पर कब्ज़ा करने में सफल हो जाते हैं, तो राजधानी दमिश्क और बशर अल-असद की सत्ता पर गंभीर संकट आ सकता है। क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शक्तियों की भूमिका इस संघर्ष के परिणाम को तय करने में महत्वपूर्ण होगी।

You can share this post!

इमरान खान का आंदोलन का ऐलान: तानाशाही और मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी, इस्कॉन मंदिर पर हमला, तोड़फोड़ के बाद मूर्तियों में लगाई आग

Leave Comments