कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को 4% आरक्षण पर रविशंकर प्रसाद का कड़ा विरोध
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक कैबिनेट द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% कोटा को मंजूरी देने के फैसले की कड़ी आलोचना की है।
- Published On :
15-Mar-2025
(Updated On : 16-Mar-2025 12:02 am )
कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को 4% आरक्षण पर रविशंकर प्रसाद का कड़ा विरोध
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक कैबिनेट द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% कोटा को मंजूरी देने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान धर्म आधारित आरक्षण को स्वीकार नहीं करता और इसमें केवल सामाजिक व शैक्षिक पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण की अनुमति दी गई है।

रविशंकर प्रसाद ने इस कदम को "पूरी तरह असंवैधानिक" करार दिया और कहा कि हाल ही में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी धर्म आधारित आरक्षण को रद्द कर दिया था। इसके अलावा, 9 दिसंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने भी पश्चिम बंगाल सरकार से कहा था कि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं दिया जा सकता।
Previous article
मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने की तैयारी, चुनाव आयोग ने बुलाई अहम बैठक, गड़बड़ी रोकने में मिलेगी मदद
Next article
इंडसइंड बैंक मामला , RBI ने दिया आश्वासन
Leave Comments