इंडसइंड बैंक मामला , RBI ने दिया आश्वासन
इंडसइंड बैंक में ₹2,100 करोड़ की अकाउंटिंग विसंगति सामने आने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक के बोर्ड को जल्द से जल्द सुधारात्मक कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया है।
- Published On :
15-Mar-2025
(Updated On : 16-Mar-2025 10:00 am )
इंडसइंड बैंक मामला , RBI ने दिया आश्वासन
इंडसइंड बैंक में ₹2,100 करोड़ की अकाउंटिंग विसंगति सामने आने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक के बोर्ड को जल्द से जल्द सुधारात्मक कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया है। हालांकि, RBI ने जमाकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैंक वित्तीय रूप से स्थिर है और उसके पास पर्याप्त पूंजी मौजूद है।

RBI का बयान: घबराने की जरूरत नहीं!
रिजर्व बैंक ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही की ऑडिट रिपोर्ट में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.46% और प्रावधान कवरेज अनुपात 70.20% पाया गया। साथ ही, 9 मार्च 2025 तक बैंक का लिक्विडिटी कवरेज अनुपात 113% रहा, जो कि नियामक आवश्यकता (100%) से अधिक है।
शेयर बाजार में भारी गिरावट
इंडसइंड बैंक द्वारा अकाउंटिंग गड़बड़ी की घोषणा के तुरंत बाद, मंगलवार को बैंक के शेयरों में 27.06% की भारी गिरावट दर्ज की गई और शेयर ₹656.80 पर बंद हुए। बैंक की नेटवर्थ पर 2.35% का अनुमानित प्रभाव पड़ा, जिससे मार्केट कैप भी घट गया। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में आई गड़बड़ी बताई जा रही है।
बैंक ने उठाए सुधारात्मक कदम
बैंक ने पहले ही अपने मौजूदा सिस्टम की व्यापक समीक्षा करने और वास्तविक प्रभाव का आकलन करने के लिए एक बाहरी ऑडिट टीम नियुक्त कर दी है। RBI ने भी बैंक के बोर्ड से जल्द से जल्द सुधारात्मक कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
इस संकट के बीच, जमाकर्ताओं और निवेशकों को धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि बैंक वित्तीय रूप से स्थिर बना हुआ है।
Previous article
कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को 4% आरक्षण पर रविशंकर प्रसाद का कड़ा विरोध
Next article
पवन कल्याण के हिंदी बयान पर भड़के प्रकाश राज, बोले- 'हम पर भाषा मत थोपिए'
Leave Comments