Home / विदेश

रूस पर बनाएं  शांति का दबाव ; दुनिया  से जेलेंस्की की अपील 

जेलेंस्की ने कहा, दुनिया के देशों को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए. क्योंकि ठोस प्रतिक्रिया ना देने से ऐसा संदेश जा रहा है कि रूस जो कुछ भी कर रहा है वह स्वीकार्य है.

रूस पर बनाएं  शांति का दबाव ; दुनिया  से जेलेंस्की की अपील 

रूस और यूक्रेन में मिसाइल हमलों के बाद बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दुनिया से अपील  की है जेलेंस्की के मुताबिक, पुतिन पहले भी चीन, ब्राज़ील, यूरोपिय संघ, अमेरिका और दूसरे देशों के अपील को ठुकरा चुके हैं. पुतिन वो सब कर रहे हैं जिससे कि यह युद्ध और भी लंबा खिंचे..

 

जेलेंस्की ने कहा, दुनिया के देशों को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए. क्योंकि ठोस प्रतिक्रिया ना देने से ऐसा संदेश जा रहा है कि रूस जो कुछ भी कर रहा है वह स्वीकार्य है. रूस पर शांति के लिए दबाव बनाया जाना चाहिए, जो कि केवल मजबूती से डटे रहने से संभव है.जेलेंस्की ने कहा, ऐसा ना होने पर यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले, धमकियां और अस्थिरता का अंतहीन दौर जारी रहे

You can share this post!

कोड नेम- ओरेशनिक था रूस का यूक्रैन पर जवाबी हमला 

पुतिन को जीतने नहीं दे सकते; स्टार्मर

Leave Comments