Home / विदेश

पुतिन को जीतने नहीं दे सकते; स्टार्मर

यूक्रेन को भले ही ब्रिटेन ने लम्बी दूरी की मार करने वाली मिसाइल देने से मना किया हो मगर उसका साथ नहीं छोड़ा है

पुतिन को जीतने नहीं दे सकते; स्टार्मर

यूक्रेन को भले ही ब्रिटेन ने लम्बी दूरी की मार करने वाली मिसाइल देने से मना  किया हो मगर उसका साथ नहीं छोड़ा है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री  स्टार्मर ने न सिर्फ आश्वश्त किया की हम यूक्रेन के साथ खड़े है बल्कि रूस को लेकर बयान भी  दिया है  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री  स्टार्मर ने कहा कि  कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आक्रामकता छोड़ दें तो युद्ध आज ही खत्म हो सकता है.


क्या ब्रिटेन सचमुच रूस के साथ युद्ध कर सकता है? | द इंडिपेंडेंट

मीडिया से चर्चा के दौरान  उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं कर रहे हैं. लेकिन यूक्रेन निश्चित रूप से युद्ध कर रहा है. रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया है उन्होंने कहा, रूस की तरफ से आक्रामकता दिखाई जा रही है और यूक्रेन एक हजार दिनों से बलिदान दे रहा है. इसीलिए हमने लगातार कहा है कि हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं. हम पुतिन को यह युद्ध जीतने नहीं दे सकते.

You can share this post!

रूस पर बनाएं  शांति का दबाव ; दुनिया  से जेलेंस्की की अपील 

मेडागास्कर तट पर हादसा दो नाव डूबी , 24 की मौत

Leave Comments