Home / विदेश

सीरिया में इसराइली कार्रवाई पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान ने सीरिया में इसराइली आक्रामकता और उसके सैन्य हस्तक्षेप पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

सीरिया में इसराइली कार्रवाई पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान ने सीरिया में इसराइली आक्रामकता और उसके सैन्य हस्तक्षेप पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ज़हरा बलोच ने कहा कि उनका देश सीरिया के खिलाफ इसराइली हमलों और उसके क्षेत्र पर कब्जे की कार्रवाई से 'बेहद चिंतित' है। उन्होंने इसराइल द्वारा सीरियाई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तबाही मचाने और नागरिक व सैन्य ठिकानों को नष्ट करने की कड़ी निंदा की।

इसराइली कार्रवाई का घटनाक्रम

रविवार को बशर अल-असद की सत्ता गिरने के बाद इसराइली सैनिक 1973 के मिडिल ईस्ट युद्ध के दौरान स्थापित डिमिलिटराइज़्ड ज़ोन में प्रवेश करने लगे। इसराइल ने इसे अपनी सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का कदम बताया है।

इसराइली सेना का दावा

इसराइली रक्षा बल (IDF) ने दावा किया कि अब तक उन्होंने सीरिया में 350 से अधिक हवाई हमले किए हैं। इन हमलों के जरिए सीरिया के कई नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।

पाकिस्तान की चिंता

पाकिस्तान ने सीरिया में हो रही इस तबाही पर चिंता जताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसराइली कार्रवाई को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है।

You can share this post!

इसराइली सेना का दावा: सीरिया की 70-80% सैन्य संपत्ति नष्ट

डोनाल्ड ट्रंप का ईरान को लेकर चौंकाने वाला बयान: 'कुछ भी हो सकता है'

Leave Comments