इसराइली सेना का दावा: सीरिया की 70-80% सैन्य संपत्ति नष्ट
इसराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने दावा किया है कि उसने दमिश्क और लताकिया के बीच सीरियाई सेना की 70-80% रणनीतिक संपत्तियों को नष्ट कर दिया है
- Published On :
13-Dec-2024
(Updated On : 13-Dec-2024 09:28 am )
इसराइली सेना का दावा: सीरिया की 70-80% सैन्य संपत्ति नष्ट
इसराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने दावा किया है कि उसने दमिश्क और लताकिया के बीच सीरियाई सेना की 70-80% रणनीतिक संपत्तियों को नष्ट कर दिया है। आईडीएफ़ के अनुसार, शनिवार रात से अब तक इसराइल की वायु सेना और नौसेना ने सीरिया में 350 से अधिक हमले किए हैं।
रणनीतिक सैन्य ठिकानों पर हमला
इन हमलों में लड़ाकू विमान, रडार और एयर डिफेंस साइट्स, नौसेना के जहाज़, और हथियारों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इसराइली रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने कहा, बीती रात इसराइली नौसेना ने सीरियाई नौसेना के बेड़े पर सफल हमला कर उसे नष्ट कर दिया।
गोलान हाइट्स से बफ़र ज़ोन की ओर बढ़त
इसराइली सेना ने सीरिया के गोलान हाइट्स से आगे बढ़ते हुए असैन्यीकृत बफ़र ज़ोन की ओर कदम बढ़ाए हैं। इसराइली रक्षा मंत्री ने निर्देश दिया है कि दक्षिण सीरिया में एक ऐसा क्षेत्र स्थापित किया जाए जो हथियारों और आतंकवादी खतरों से मुक्त हो।
हमलों का उद्देश्य
इसराइल ने स्पष्ट किया है कि ये हमले सीरियाई सेना के हथियारों को विद्रोहियों के हाथों में जाने से रोकने के लिए किए जा रहे हैं।
सीरिया में वर्तमान स्थिति
सीरिया में अब विद्रोहियों की अंतरिम सरकार है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-बशीर कर रहे हैं। बशर अल-असद की सत्ता के समाप्त होने के बाद से इसराइल लगातार सीरिया में सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है।
इन हमलों के बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ने की संभावना है, और इसराइल-सीरिया के बीच बढ़ते टकराव पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण होगी।
Previous article
अमेरिकी विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर जताई चिंता
Next article
सीरिया में इसराइली कार्रवाई पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
Leave Comments