पाकिस्तान; सरकार के पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के फ़ैसले पर अमेरिका ने जताई चिंता
जताई चिंता
पाकिस्तान सरकार के इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने के फै़सले को लेकर अमेरिका ने चिंता ज़ाहिर की है
- Published On :
16-Jul-2024
(Updated On : 19-Jul-2024 11:04 am )
पाकिस्तान; सरकार के पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के फ़ैसले पर अमेरिका ने जताई चिंता
पाकिस्तान सरकार के इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने के फै़सले को लेकर अमेरिका ने चिंता ज़ाहिर की है.अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई से राजनीतिक बदले की शुरुआत हो सकती है.
पाकिस्तान सरकार के इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के फ़ैसले को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, पाकिस्तान सरकार के इस फ़ैसले पर अमेरिका नज़र बनाए हुए है. इस तरह के फ़ैसलों से राजनीतिक बदले की शुरुआत हो सकती है.उन्होंने कहा पाकिस्तान सरकार के इस आंतरिक घटनाक्रम और फ़ैसले पर अमेरिका क़रीब से नज़रें बनाए रखेगा.उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों पर इस तरह के प्रतिबंध चिंता का विषय हैं क्योंकि इस तरह के फ़ैसले मानवाधिकारों, अभिव्यक्ति की आज़ादी, संविधान और राजनीतिक सिद्धांतों के विपरीत है
Next article
बांग्लादेश;हिंसक प्रदर्शन में 6 छात्रों की मौत
Leave Comments