इसराइली सेना का गाजा के एक और स्कूल पर हमला, 22 लोगों की मौत
मध्य गाजा में यूएन द्वारा संचालित एक स्कूल पर इसराइली सेना के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है
- Published On :
16-Jul-2024
(Updated On : 17-Jul-2024 12:02 pm )
इसराइली सेना का गाजा के एक और स्कूल पर हमला, 22 लोगों की मौत
मध्य गाजा में यूएन द्वारा संचालित एक स्कूल पर इसराइली सेना के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है. हमले में 100 लोग घायल भी हुए हैं.हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस स्कूल में विस्थापित लोग रह रहे थे.लेकिन इसराइली सेना ने कहा नुसरत रिफ्यूजी कैंप में चल रहे अबु ओरेबेन स्कूल में हमास के लड़ाके अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे थे.
जबकि चश्मदीदों ने बीबीसी की अरबी सेवा से कहा कि कैंप में कोई हथियारबंद लड़ाका नहीं था. उनका कहना है कि हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं.पिछले आठ दिनों में स्कूलों और इसके आसपास किया गया ये पांचवां हमला है.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ग़ज़ा में मानवीय ज़ोन के रूप में चिह्नित किए गए क्षेत्र पर इसराइली हवाई हमले में कम से कम 141 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.
Next article
पाकिस्तान; सरकार के पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के फ़ैसले पर अमेरिका ने जताई चिंता
Leave Comments