Home / विदेश

इसराइली सेना का गाजा  के एक और स्कूल पर हमला, 22 लोगों की मौत

मध्य गाजा में यूएन द्वारा संचालित एक स्कूल पर इसराइली सेना के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है

इसराइली सेना का गाजा  के एक और स्कूल पर हमला, 22 लोगों की मौत

मध्य गाजा  में यूएन द्वारा संचालित एक स्कूल पर इसराइली सेना के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है. हमले में 100 लोग घायल भी हुए हैं.हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस स्कूल में विस्थापित लोग रह रहे थे.लेकिन इसराइली सेना ने कहा नुसरत रिफ्यूजी कैंप में चल रहे अबु ओरेबेन स्कूल में हमास के लड़ाके अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे थे.

इजराइल ने गाजा शरणार्थी शिविर पर घातक हमला करने की बात स्वीकार की जिसमें कम  से कम 50 लोग मारे गए

जबकि चश्मदीदों ने बीबीसी की अरबी सेवा से कहा कि कैंप में कोई हथियारबंद लड़ाका नहीं था. उनका कहना है कि हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं.पिछले आठ दिनों में स्कूलों और इसके आसपास किया गया ये पांचवां हमला है.

गाजा  के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ग़ज़ा में मानवीय ज़ोन के रूप में चिह्नित किए गए क्षेत्र पर इसराइली हवाई हमले में कम से कम 141 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

 

You can share this post!

नेपाल ;आरज़ू राणा देऊबा बनीं  विदेश मंत्री

पाकिस्तान; सरकार के पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के फ़ैसले पर  अमेरिका ने जताई चिंता 

Leave Comments