Home / विदेश

लॉस एंजेलिस के जंगलों में भीषण आग: 1200 एकड़ में फैली, 30 हजार लोगों को निकालने का आदेश

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग तेजी से फैलते हुए 1200 एकड़ तक पहुंच गई है

लॉस एंजेलिस के जंगलों में भीषण आग: 1200 एकड़ में फैली, 30 हजार लोगों को निकालने का आदेश

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग तेजी से फैलते हुए 1200 एकड़ तक पहुंच गई है। फायर डिपार्टमेंट के चीफ क्रिस्टिन क्रोले ने जानकारी दी कि इस आपदा के कारण लगभग 30 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए गए हैं।जंगल की इस आग से 13 हजार इमारतों को खतरा है। पैसिफिक पेलिसाडेस और आसपास के इलाकों से घना धुआं उठता देखा गया है। स्थानीय लोग अपने घरों और गाड़ियों को छोड़कर भागते नजर आए हैं।

लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी आग और फैली, दो लोगों से की गई  पूछताछ|two-people-were-interrogated-in-a-forest-fire-and-spread-in-los- angeles nodtg - News18 हिंदी

कैलिफ़ोर्निया में लाखों लोगों को चेतावनी जारी की गई है क्योंकि आग के और फैलने की आशंका है। प्रभावित इलाकों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। सेंटा मोनिका क्षेत्र भी आग की चपेट में है, और यहां के निवासियों को तुरंत इलाका खाली करने को कहा गया है।फायर फाइटर्स युद्धस्तर पर आग बुझाने में जुटे हुए हैं, लेकिन इसे नियंत्रित करने में समय लग सकता है। इस प्राकृतिक आपदा ने लॉस एंजेलिस और आसपास के इलाकों में गंभीर संकट पैदा कर दिया है।

 

You can share this post!

जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफ़ा: कनाडा में नेतृत्व परिवर्तन और राजनीतिक हलचल

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा: पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर नियंत्रण के लिए सैन्य कार्रवाई के संकेत

Leave Comments