खालिस्तान कनाडाई समस्या; बोले कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या
भारतीय मूल के सांसद ने कहा,खालिस्तान एक कनाडाई समस्या है और इसे सही करना हमारी सरकार और कानून की जिम्मेदारी है.
- Published On :
18-Oct-2024
(Updated On : 18-Oct-2024 10:15 am )
खालिस्तान कनाडाई समस्या; बोले कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या
कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्या ने कहा है कि एक हिंदू सांसद के तौर पर वे भी कनाडा में रह रहे हिंदुओं की चिंताओं को महसूस कर पा रहे हैं.
एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा,मैंने हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर कनाडा के हिंदुओं की चिंताओं के बारे में सुना है. एक हिंदू सांसद के तौर पर मैंने भी इन चिंताओं को महसूस किया है.उन्होंने कहा,खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने मेरे खिलाफ भी प्रदर्शन किया था. आरसीएमपी अधिकारियों की सुरक्षा में मैं एडमोंटन में एक हिंदू कार्यक्रम में शामिल हो सका. हम कनाडा में लंबे समय से खालिस्तानी हिंसक उग्रवाद की समस्या से अवगत हैं.
चंद्रा आर्या ने कहा, मैं साफ कर दूं कि कनाडा के भीतर किसी भी देश की कोई भी कार्रवाई को हम स्वीकार नहीं करते हैं. कनाडाई होने के नाते हम नहीं चाहते कि कोई भी देश हमारे घरेलू मामलों में दखल दे. इसमें खालिस्तानी उग्रवाद से जुड़े मामले भी शामिल हैं.
भारतीय मूल के सांसद ने कहा,खालिस्तान एक कनाडाई समस्या है और इसे सही करना हमारी सरकार और कानून की जिम्मेदारी है.
Next article
पॉप बैंड वन डायरेक्शन से जुड़े रहे मशहूर सिंगर लियाम पैन की मौत,
Leave Comments