Home / विदेश

पॉप बैंड वन डायरेक्शन से जुड़े रहे मशहूर सिंगर लियाम पैन की मौत, 

पॉप बैंड वन डायरेक्शन से जुड़े रहे मशहूर सिंगर लियाम पेन की अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में मौत हो गई.

पॉप बैंड वन डायरेक्शन से जुड़े रहे मशहूर सिंगर लियाम पैन की मौत

 

पॉप बैंड वन डायरेक्शन से जुड़े रहे मशहूर सिंगर लियाम पेन की अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में मौत हो गई.

लियाम पेन 31 साल के थे. उनकी मौत होटल की तीसरी मंजिल  से गिरने से हुई है.पुलिस ने एक बयान में कहा कि इमरजेंसी सर्विस को पालेर्मो के पॉश इलाके से एक कॉल किया गया था, जब हम वहां पहुंचे तो हमें लियाम पेन का शव मिला.

लियाम पेन साल 2010 में एक्स फैक्टर टीवी शो में बनाए गए मशहूर बॉयबैंड का भी हिस्सा रहे थे. इस ग्रुप में हैरी स्टाइल्स, लुइस टॉमलिंसन, नियाल होरान और जैन मलिक जैसे कलाकार भी जुड़े थे.

 

इस महीने की शुरुआत में, पेन ने अपने पूर्व वन डायरेक्शन बैंड मेट नियाल होरान के अर्जेंटीना कॉन्सर्ट में भी हिस्सा लिया था.

ब्यूनस आयर्स की पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों की शुरुआती जांच में कहा गया कि लियाम पेन संभवतः नशीली दवाओं और शराब के नशे में थे.आपातकालीन चिकित्सा सेवा निदेशक अल्बर्टो क्रिसेंटी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पेन को गंभीर चोटें आई थी और उनके शव का परीक्षण किया जाएगा.

You can share this post!

खालिस्तान कनाडाई समस्या; बोले कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या 

यूक्रेन;राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया रूस को हराने का विक्ट्री प्लान 

Leave Comments